Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को 540 रु वर्गफीट में मिलेगी जमीन, पढ़िए क्या है भूपेश कैबिनेट का फैसला

0
145

रायपुर। चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमे कई अहम फैसले लिए गए है। छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर के कमर्शियल हब में व्यापारियों को 540 रु वर्गफीट में जमीन दी जाएगी। l ये फैसला भूपेश कैबिनेट की बैठक में लिया गया हैं।

Narendra Modi

नवा रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित थोक व्यवसायिक बाजार या कमर्शियल हब परियोजना के आबंटन दर एवं भू-खण्ड आबंटन की प्रक्रिया निर्धारण के संबंध में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिपालन में व्यापरियों को 945 रूपए के स्थान पर 540 रूपए प्रति वर्गफीट की दर से भूखण्ड दिया जाएगा। इससे नवा रायपुर प्राधिकरण को होने वाली क्षति की कुल राशि 117.86 करोड़ रूपए की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।