हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ में बस्तर के कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में उनके दोनों हाथों की नसें कट गई हैं। गले पर भी धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान हैं।
अस्पताल पहुंचने के बाद जब नर्सिंग स्टाफ ने घायल महिला से बातचीत करने की कोशिश की, तो वह बोलने की स्थिति में नहीं थीं। उनकी हालत को देखते हुए नर्सों ने उनसे कागज पर लिखकर बताने को कहा कि आखिर उनके साथ क्या हुआ। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा “भतीजा”। इस एक शब्द ने पूरे मामले को रहस्यमय बना दिया है।



























