Home छत्तीसगढ़ रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को हाई कोर्ट से मिली...
Advertisement Carousel

रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को हाई कोर्ट से मिली जमानत…. शराब मामले में अभी भी जेल में रहेंगे…..

0
7

बचाव पक्ष के अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिहा ने मीडिया को बताया की हाईकोर्ट में कस्टम मिलिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू के केस में ढेबर और टुटेजा को जमानत मिली है। इसी तरह शराब घोटाले में मुकेश मनचंदा और अतुल सिंह को भी जमानत दी गई है।

बता दें कि ईओडब्लू के केस में आरोप है कि कस्टम मिलिंग में 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध वसूली की गई। इसमें अफसरों से लेकर राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल थे। नागरिक आपूर्ति निगम और एफसीआई के लिए अलग-अलग राइस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता था। इसी प्रक्रिया में अनियमितताओं और अवैध वसूली के आरोप लगे। इस मामले में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को भी आरोपी बनाया गया था। ईओडब्ल्यू ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया था, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया था। अब हाईकोर्ट से दोनों को जमानत मिल गई है। ईओडब्ल्यू के मुताबिक, फरवरी 2025 में रोशन चंद्राकर और मनोज सोनी के खिलाफ कस्टम मिलिंग घोटाले में पहला चालान पेश किया गया था। जांच एजेंसी का दावा है कि अनिल टुटेजा और छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारियों के बीच शुरू से आपराधिक साजिश रची गई।