धू- धूकर करके जलने लगा रायपुर का सबसे बड़ा होटल, दूर तक दिखाई दे रही आग की लपटें

0
252
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। गंज थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित होटल बेबीलान में बुधवार रात लगभग साढ़े सात बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल पहुंचकर स्थिति नियंत्रण करने के साथ आग पर काबू पाया गया। आग होटल की चौथी मंजिल में एग्जास्ट रूम में लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों आग लगने की सूचना पौने आठ बजे के करीब मिली। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर पहुंची। चौथी मंजिल में आग लगने के बाद कमरों में रुके लोगों को उनके कमरों से बाहर निकाला गया। आग की वजह से कमरों में आग की वजह से काफी धुआं भर गया।

होटल में भगदड़ का माहौल
होटल में अलग-अलग कमरों में कई सारे लोग रुके हुए थे। आग लगने की खबर मिलते ही सब रूम से बाहर आ गए। होटल में भगदड़ का माहौल था। होटल की लाइट बंद कर दी गई थी। हालांकि आग की वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।