डीजे की धुन पर बच्चों के साथ थिरकते नजर आए मंत्री कवासी लखमा

0
185
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

सुकमा। आबकारी मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए। सुकमा में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे के धुन में आबकारी मंत्री कवासी लखमा बच्चों के साथ डांस करते नज़र आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सुकमा में गणेश विसर्जन झांकी निकल रही है। जहां युवाओं के साथ डीजे की धुन पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा जमकर थिरक रहे हैं। वही आसपास मौजूद लोग भी आबकारी मंत्री के इस अंदाज को देखकर कायल हो गए। पहली बार नहीं है कि कवासी लखमा का डांस करते वीडियो वायरल हो रहा हैं। मंत्री लखमा अपने देशी अंदाज के लिए जाने जाते हैं और अपने इन्ही अंदाजों की वजह से लोकप्रिय हैं।