CG: युवक को धारदार हथियार से गले में वार कर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

0
190
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमी में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह युवक की लाश मिली तब हत्या का पता चला। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है। युवक कुर्सी में बैठा था, तभी हमलावर घर में घुस गए और उसके सिर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे कुर्सी में बैठे-बैठे उसकी मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

बता दें कि मंगलवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि कोरमी में युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब पता चला कि सुखनंदन धुरी 21 वर्ष की लाश पड़ी है। उसके सिर में धारदार हथियार के निशान थे और युवक कुर्सी में बैठे हालत में था। जिस तरह से युवक की लाश मिली है और उसके सिर में गंभीर चोटों के निशान है, इससे पुलिस को शक है कि घर में घ़ुसकर हमलावरों ने युवक की हत्या की है। फिलहाल, पुलिस युवक के बैकग्राउंड व परिवार वालों से पूछताछ कर हमलावरों की जानकारी जुटा रही है। जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम की भी मदद ली जा रही है।