चार दोस्तों के संग पिकनिक मनाने गया जिंदल के AGM का बेटा, डैम में डूबने से मौत

0
171
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायगढ़। जेपीएल के एजीएम के जवान बेटे के शनिवार शाम टीपाखोल डैम में डूबने के मामला सामने आया है। 4 दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया युवक पंजाब में जॉब करता है और रायगढ़ आने की भनक उसके परिजनों को भी नहीं है। रविवार सुबह गोताखोर टीम रेस्क्यू कर जलमग्न युवक की तलाश करेगी।

सूत्रों के मुताबिक जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में एजीएम के रूप में सेवारत अजय शर्मा का बेटा शेखर शर्मा (25 वर्ष) पंजाब के चंडीगढ़ में जॉब करता है। शेखर रायगढ़ आया, मगर इसकी सूचना उसने अपने परिवार को नहीं दी। वह शनिवार शाम अपने 4 दोस्तों के साथ पार्टी मनाने टीपाखोल डैम गया। बताया जाता है कि शेखर डैम में नहा रहा था तभी वह गहरे पानी के आगोश में समा गया। शाम लगभग साढ़े 5 बजे शेखर को टीपाखोल डैम में डूबते देख उसके दोस्त बदहवासी में भागने लगे। आसपास के लोगों के पूछने पर उन्होंने हादसे की जानकारी दी तो पुलिस तक मामला पहुंचा।

वहीं, अजय शर्मा को सूचना मिली कि उनका बेटा टीपाखोल डैम में डूब गया है तो पहले पहल उन्होंने विश्वास नहीं किया, क्योंकि शेखर ने पंजाब से आने की जानकारी उनको नहीं दी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ डैम का निरीक्षण किया। चूंकि, देर शाम तक अंधेरा छा गया था, इसलिए जलमग्न शेखर की पतासाजी के लिए पुलिस ने गोताखोर टीम की सहायता ली तो आज गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए टीपाखोल डैम की खाक छानने में जुट गए। जहां कड़ी मशक्कत के बाद लापता युवक की लाश बरामद हुई। बताया जा रहा है युवक तैरना जानता था फिर वो पानी में कैसे डूब गया यह एक बड़ा प्रश्न सामने आ रहा है। बहरहाल कोतरा रोड पुलिस जलमग्न युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।