Advertisement Carousel

BJP नेता अनुज शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना: कहा आज CM को कलाकारों की याद आ रही हैं?

0
173

रायपुर। BJP नेता अनुज शर्मा की पीसी में बड़ा बयान सामने आया है। नेता अनुज शर्मा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा ​कि कांग्रेस 5 साल के कार्यकाल में कलाकारों की सुध नहीं ली गई। आज CM को कलाकारों की याद आ रही है। कलाकारों के मानदेय में भी पक्षपात किया गया। भाजपा ने इसका विरोध किया था।

Narendra Modi

BJP नेता अनुज शर्मा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों को सबसिडी देने की बात की जा रही है। हम जानना चाहते है कि इसके लिए कितना बजट है। कब तक और कितनी सबसिडी दी जाएगी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP नेता राजेश अवस्थी और मोना सेन भी मौजूद रही।

बता दें कि प्रदेश सरकार अब फिल्म निर्माण के लिए 50% से ज्यादा सब्सिडी देगी। छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को स्पेशल सब्सिडी दी जाएगी। इस तरह के पहले भी वादे किए गए थे। लेकिन अब छॉलीवुड को उद्योग का दर्जा नहीं दिया गया।