Advertisement Carousel

अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित को जेल, अन्य दो आरोपी ईडी की कस्टडी में 4 दिन रहेंगे

0
266

रायपुर। ED की कस्टडी में रहे 2000 हजार करोड़ के कथित घोटाले के आरोपियों की रिमांड पर आज नया फैसला स्पेशल कोर्ट के मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत ने सुनाया है। जानकारी के मुताबिक स्पेशल कोर्ट ने अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड दी। दोनो को जेल भेज दिया गया।

Narendra Modi

ए.पी.त्रिपाठी और त्रिलोकसिंह उर्फ़ पप्पू ढिल्लन को 4 दिनों की पुलिस रिमांड दिए जाने का फैसला सुनाया है। 4 दिनों तक यह अधिकारी ईडी की कस्टडी में रहेंगे। ईडी के अधिकारी इन सभी से पूछताछ करेंगे। जेल में 14 दिन रहने के दौरान अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित से भी अदालत की मंजूरी के बाद ईडी पूछताछ कर सकती है।