Advertisement Carousel

खड़े ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार की मौत, तीन दिन पहले हुई थी शादी; परिजनों में मचा कोहराम

0
178

बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र मे सड़क हादसे मे मौत हो गई युवक अंधेरे में खड़े ट्रेलर को देख नही पाया जिससे कारण ट्रेलर के पीछे टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। तीन दिनों पहले युवक की शादी हुई थी।

Narendra Modi

जानकारी के मुताबिक, उरगा के ग्राम दमखांचा निवासी राजू गोंड की शादी फरवरी माह मे सीपत स्थित खाड़ा निवासी संगीता सिदार से हुई थी। वह वापस अपने ससुराल अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था। बीती शाम अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम खमरिया बाइक से गया था। जहां से रात करीब नौ बजे के लगभग वह वापस खाड़ा लौट रहा था। इसी दौरान वह लुतरा के राउत राय मैदान के पास सड़क पर अंधेरे में खड़े ट्रेलर को देख नहीं पाया और पीछे जा टकराया। जिससे बाइक चालक राजू गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। इस पुरे मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।