Advertisement Carousel

रायपुर में ड्रग्स वाली प्रेमिका, प्रेमी संग गिरफ्तार, एयरपोर्ट पर इंदौर NCB ने दबोचा

0
246

रायपुर । पुलिस और NCB ने ड्रग्स तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। एक प्रेमी जोड़ा एयरपोर्ट से पकड़ा गया। इस जोड़े ने देवेंद्र नगर की कुरियर एजेंसी में टी शर्ट के भीतर छुपाकर ड्रग्स भेजा था गोवा पार्सल करने हेतू। इस बात की खबर इंदौर NCB को लग गई। टीम ने इन्हें दबोच लिया।

Narendra Modi

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक जिस लड़की को पुलिस ने पकड़ा उसका नाम दीप्ति रानी भारद्वाज है। 29 साल की दीप्ति कोरबा के पाली की रहने वाली है। इसका आना जाना रायपुर में हुआ करता था। यहां इसका बॉयफ्रैंड संदीप चंद्राकर रहा करता था। ये युवक मूलत: महासमुंद का रहने वाला है। इन दोनों के बारे में NCB का टिप मिली थी कि ये ड्रग्स गोवा ले जा रहे हैं। शुक्रवार को एयरपोर्ट से इन्हें गोवा जाते वक्त पकड़ लिया गया।