हस्ताक्षर न्यूज. छत्तीसगढ़ में लौह अयस्क यानी आयरन ओर के उत्पादन में पिछले दो साल यानी साय सरकार के कार्यकाल में चार गुना वृद्धि हो गई है। प्रदेश के खनिज सचिव आईएएस पी दयानंद ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि केवल इससे राज्य की कमाई 1 हजार करोड़ रुपए बढ़ जाएगी।
आईएएस दयानंद ने बाया कि बस्तर में टिन अयस्क बेचने वाले ट्राइबल को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो, इसके लिए सरकार ने टिन अयस्क खरीदी मूल्य बढ़ाकर 1926 रुपए किलो कर दिया है। इससे टिन ओर बेचने वाले ट्राइबल की आय में सीधे तीन गुना इजाफा हुआ है। खनिज सचिव ने दावा किया कि सीएम विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेश में खनिज की नीलामी और उत्खनन के लिए आक्शन प्रक्रिया इतनी पारदर्शी रखी गई है कि हर मामले में राज्य को लाभ हो रहा है।



























