हस्ताक्षर न्यूज. कई रेंज में आईजी और कई जिलों में एसपी रह चुके छत्तीसगढ़ के 2003 बैच के आईपीएस रतन लाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पुलिस महकमें के ही एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने यह आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस विभाग के आला अफसरों से इसकी शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने 16 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से इसकी शिकायत की है। वहीं, इन आरोपों पर आईपीएस डांगी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने महिला के खिलाफ डीजीपी से 15 अक्टूबर को शिकायत की थी। महिला उन्हें कई दिनों से ब्लैकमेल करने के साथ ही मानसिक प्रताड़ित कर रही थी। इसी की शिकायत की है। शिकायत का पता चलने के बाद महिला ने उनके खिलाफ शिकायत की है।
इस पूरे मामले में पुलिस मुख्यालय ने दो आईपीएस की जांच टीम बनाई है। वरिष्ठ आईपीएस आईजी आनंद छाबड़ा और आईपीएस मिलना कुर्रे इस पूरे मामले की जांच करेंगे। जांच के बाद रिपोर्ट डीजीपी को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी को की गई शिकायत में पीड़ित महिला ने आईपीएस डांगी पर बीते सात सालों से उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस महकमें के आला अफसरों को मिली इस शिकायत की जांच भी शुरू कर दी गई है। इस शिकायत के बाद पुलिस महकमें में भी इसकी काफी चर्चा चल रही है।
पीड़िता ने 15 अक्टूबर को आईपीएस के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता ने शिकायत की है कि साल 2017 में वह आईपीएस के एक जिले में एसपी रहने के दौरान संपर्क में आई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू होने के बाद अफसर ने वीडियो कॉल में बातचीत शुरू कर दी।
पीड़िता ने शिकायत की है कि आईपीएस ने योगा सीखने के नाम पर महिला से बात चीत शुरू की थी। बाद में आईपीएस ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। जहां-जहां आईपीएस का तबादला हुआ, वहां से आईपीएस पीड़िता से संपर्क करते रहे और वीडियो कॉल में बात करने का दबाव बनाते रहे। अपनी शिकायत में महिला ने यह आरोप लगाया है कि आईपीएस अपनी पत्नी के घर में नहीं होने पर उसे बंगले में भी बुलाते रहे।
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि नौकरी पर आंच न आए इसलिए वह सब बर्दाश्त करती रही। उसने बात न करने पर पति की बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में तबादला करने का भी आरोप लगाया है।


























