कोरबा में भारी बारिश के कारण घरों में भर गया पानी, लोग हुए परेशान

0
307
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

कोरबा: घर के अंदर भी पानी, घर के बाहर भी पानी. जहां देखों वहां पानी ही पानी। ये हाल है कोरबा नगर निगम क्षेत्र का। जहां शारदा विहार वार्ड 12 चिमनी भट्टा में लोगों के घर के अंदर पानी घुस गया। इस पानी ने निगम के सारे दावों की पोल खोल दी। पहली ही बारिश ने दून के पुराने जख्म को फिर कुरेद दिया। हर साल की तरह वार्ड न.12 चिमनी भट्टा फिर जलमग्न हो गया। एक बार फिर नगर निगम के बड़े-बड़े दावे धराशायी हो गए। नालियों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी लोगों के घरों तक पहुंच गई। घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

लोगों ने बताया कि सालों पुरानी इस समस्या का समाधान न कोई सरकार निकाल पाई और न ही नगर निगम। रविवार रात को हुई बारिश में यह बात एक बार फिर साबित हुई। दर्जनों घरों में बरसाती पानी घरों में घुसा। पहले ही बारिश में जिस तरह से जलभराव हुआ जिसके चलते रात भर जगना पड़ा।