Advertisement Carousel

कांकेर में हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, बोरवेल गाड़ी में काम करता था युवक

0
40

कांकेर। हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से बोरवेल गाड़ी में काम करने वाले मज़दूर की दर्दनाक मौत हो गई. कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Narendra Modi

जानकारी के अनुसार, नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत कोयलीबेडा विकासखंड के पानीडोबीर में हेण्डपम्प खुदाई के लिए जा रही बोरवेल गाड़ी में काम करने वाला मजदूर बिजली के तार को ऊपर उठा रहा था, इसी बीच हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक तुलसी राम मरावी (23 वर्ष) पिता धनुराम मरावी मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर तहसील के रूपझर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनटोला का रहने वाला था. मजदूर की मौत की खबर पर कोयलीबेडा पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाने के साथ घटना की जांच शुरू कर दी है.