Advertisement Carousel

महापौर एजाज ढेबर ने पीएम को लेकर कहा- शहर की समस्या दूर नहीं कर सकते प्रधानमंत्री भी

0
75

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने दावा किया है कि वार्डो की समस्या पीएम को भी बैठा देंगे तो भी रहेगी। प्रधानमंत्री भी वार्डों की समस्या दूर नहीं कर सकते। उन्होंने पुरजोर तरीके से कहा है कि पानी ,साफ सफाई और लाइट की समस्या अनवरत रहेगी। नगर निगम में समस्या खत्म हो जाएगी तो डिपार्टमेंट खत्म हो जाएगा।

Narendra Modi

बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने महापौर के इस बयान पर तंज कस्ते हुए कहा है कि…. देखो महापौर जी ,समस्या बनी रहेगा तो आपका काम क्या है फिर? मोदी राज में देश चमक रहा है लेकिन रायपुर में आप लाइट, सफाई की समस्या पर हाथ खड़े कर रहे है, यह बयान रायपुर की जनता से हुए धोखे का प्रमाण है पीएम साहब के आशीर्वाद भाजपा का महापौर इस समस्या से जनता को निजात जरूर दिलाएगा।