भूपेश बघेल संभालेंगे राहुल गांधी के चुनाव की कमान, रायबरेली लोकसभा सीट के लिए बने सीनियर ऑब्जर्वर

0
142
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

तीसरे चरण में कल मंगलवार के छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव कराये जाएंगे। इस बीच कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक और बड़ी जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस ने बघेल को रायबरेली लोकसभा सीट का एआईसीसी वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। अब भूपेश बघेल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी तैयारियों की कमान संभालेंगे। इसी के साथ ही कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी का आईसीसी वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

रायबरेली लोकसभा सीट का सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने पर पूर्व सीएम बघेल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिका कि इस बड़ी जिम्मेदारी और भरोसे के लिये शीर्ष नेतृत्व का आभार।

बता दें कि राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड लोकसभा सीट के साथ ही यूपी के रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट गांधी परिवार की अहम सीट मानी जाती है। पिछली बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी से ही चुनावी शिकस्त दी थी।