रायपुर बिलासपुर में ACB का छापा,शराब मामले बड़ी कार्रवाई, पूर्व आईएएस और कारोबारी के ठिकानों पर दबिश

0
138
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एक बड़ी अपडेट हैं। जानकारी की मुताबिक़ एंटी करप्शन ब्यूरों और ईओडब्लू ने आज यानी रविवार की सुबह रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में एक साथ छापेमारी की हैं।

जानकारी के अनुसार यह सभी छापेमारी शराब कारबोरियों के ठिकाने पर की गई हैं। इनमें बिलासपुर सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, पूर्व आईएएस विवेक ढांड और अनिल टुटेजा के ठिकाने शामिल हैं। बताया जा रहा हैं कि शराब घोटाले में दर्ज एफआईआर मामले में जारी 13 वारंट स्थानों पर एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम जब आज सुबह पहुंची तो वहां मौजूदा कर्मचारियों म हड़कंप मचा गया।