छत्तीसगढ़ की सरकार नक्सल हमले के बाद अब हरकत में आती दिख रही है। बुधवार की शाम मंत्रालय में मुख्यमंत्री हाईलेवल मीटिंग करेंगे। इसमें गृहमंत्री विजय शर्मा, DGP अशोक जुनेजा। प्रदेश के गृह विभाग के सचिव, एंटी नक्सल ऑपेशन के प्रमुख अधिकारी, नक्सल प्रभावित जिलों के IG, SP वर्चुअल इस बैठक में जुड़ सकते हैं।
मंत्रालय के विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मीटिंग के लिए अपने सारे कार्यक्रम कैंसल कर दिए हैं। बुधवार शाम को कैबिनेट की बैठक भी होनी है, इसके तुरंत बाद हाई लेवल मीटिंग होगी। इस मीटिंग में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की जाएगी।