60 हजार लोगों को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड, PM मोदी के जन्मदिन पर शुरू हो रहा बड़ा अभियान

0
159
Kutch, Aug 28 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses the inauguration of various development projects, in Kutch on Sunday. (ANI Photo/Gujarat BJP twitter)

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बड़े अभियान आयुष्मान भवः की शुरुआत करेंगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह अभियान 13 सितंबर को शुरू किया जाएगा लेकिन इसे 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू होने वाले ‘सेवा पखवाड़े’ के दौरान पेश किया जाएगा। इस अभियान के तीन मुख्य स्तंभ होंगे, जिसमें देश में लाखों हेल्थ और वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड बांटने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी और आयुष्मान सभाओं का आयोजन होगा। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिसाल पेश करने वाले गांवों को आयुष्मान गांव भी घोषित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की योजनाओं का फायदा हर व्यक्ति तक पहुंचाने के मकसद के साथ यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

60 हजार लोगों को मिलेंगे आयुष्मान भारत कार्ड

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और जागरूकता को बढ़ाने के लिए ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान कई कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। इस अभियान में आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला और आयुष्मान सभा जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। 60 हजार लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे। डॉ. मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हमने तय किया है कि आयुष्मान भवः अभियान चलाएंगे और इसके तहत हम आरोग्य लक्ष्य सेवा का प्रचार-प्रसार करेंगे। देश में 1.17 लाख से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। आयुष्मान भवः अभियान के तहत इन सभी सेंटर पर आयुष्मान मेला लगेगा और इसमें सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का उपचार होगा, साथ ही देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

क्या खास है इस अभियान में?

मंत्री मनसुख मांडविया ने इस अभियान की खासियत बताते हुए कहा कि देश में एक लाख 17 हजार से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा, जहां पर स्वास्थ्य जांच होगी। आयुष्मान मेले के जरिए इलाज होगा। सभी ब्लॉक स्तर के अस्पताल में मेडिकल कॉलेज भी हेल्थ कैंप लगाएंगे। यहां आने वाले लोगों को जांच के बाद मेडिकल कॉलेज भी इलाज के लिए रेफर किया जा सकेगा। पखवाड़ा के दौरान सारे देश के अस्पताल, डिस्पेंसरी और गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता हेल्थ से जुड़ा विषय है। स्वच्छता को हेल्थ के साथ जोड़कर काम करेंगे।

2 अक्टूबर को सभी गांवों में सभा

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 2 अक्टूबर को देश में सभी गांवों में गांव सभा का आयोजन करेंगे। जिस गांव में आयुष्मान भारत कार्ड का फायदा हर लाभार्थी को हुआ होगा, गांव में सभी को 100 फीसदी कोविड वैक्सिनेशन हुआ होगा, उस गांव में कोई भी टीबी या कुष्ठ रोग का केस नहीं होगा, उस गांव को आयुष्मान गांव घोषित करेंगे। देश में आयुष्मान गांव के रूप में प्रसिद्धि मिलेगी। पीएम के जन्मदिन से जोड़कर ये कार्यक्रम भी किया जा जा रहा है।

डिजिटल आयुष्मान कार्ड

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं। ‘आयुष्मान भारत – PM जन आरोग्य योजना’ के अंतर्गत देशभर में लोगों को कार्ड जारी किए जा रहे हैं। देशवासियों को 5 लाख तक की ‘स्वास्थ्य सुरक्षा’ इस योजना के माध्यम से उपलब्ध हो रही है। यह व्यवस्था की गई है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग करके आयुष्मान कार्ड प्राप्त करें और उन्हें कहीं भटकना न पड़े। आयुष्मान ऐप के जरिए भी कार्ड हासिल किया जा सकता है। हेल्थ मेला, आयुष्मान कार्ड व आयुष्मान सभा पर काम किया जा रहा है।