इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के समापन की घड़ी अब काफी नजदीक आ चुकी है. आज (28 मई) चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के साथ ही इस आईपीएल सीजन का अंत हो जाएगा. गुजरात ने क्वालिफायर-2 मैच में मुंबई इंडियंस को 62 रनों से मात देकर फाइनल में एंट्री ली है. वहीं सीएसके ने क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटन्स को ही 15 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी, वहीं एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर संभालेंगे. जल्दी ही 42 वर्ष के होने जा रहे धोनी शायद आखिरी बार पीली जर्सी में दिखेंगे. धोनी ने क्वालिफायर-1 के बाद कहा था कि वह अभी अगले आईपीएल सीजन को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते क्योंकि इस बारे में सोचने के लिए 8-9 महीने का समय है. खैर जो भी हो, धोनी पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतकर सीएसके फैन्स को स्पेशल तोहफा देना चाहेंगे. यदि धोनी फाइनल मैच जीतते हैं तो वह सबसे ज्यादा पांच आईपीएल खिताब जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे.
गिल से निपटना सबसे बड़ी चुनौती…
वैसे एमएस धोनी के राह की सबसे बड़ी बाधा शुभमन गिल होंगे. शुभमन गिल ने मौजूदा सीजन में कुल 16 मैचों में 60.78 के एवरेज से 851 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल रहे. दीपक चाहर की स्विंग या रवींद्र जडेजा की विकेट टू विकेट गेंदबाजी. मोईन अली की ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती गेंद या मथीशा पथिराना की सीधे पैर पर पड़ती गेंद, कोई नहीं जानता कि तकनीक के धनी गिल की एकाग्रता किस गेंद पर भंग होगी.
एमएस धोनी के प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को अगले साल फिर खेलते देखना चाहेंगे. धोनी ने पूरा आईपीएल सीजन बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेला है, लिहाजा उनके लिए अगले सत्र में फिर खेलना मुश्किल लग रहा है. धोनी अधिकांश मैचों में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं, लेकिन तुषार देशपांडे जैसे अनुभवहीन गेंदबाज और शिवम दुबे जैसे युवा बल्लेबाज को उन्होंने काफी आत्मविश्वास दिया है.
राशिद-शमी और मोहित की तिकड़ी ने किया है कमाल
दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स के पास हार्दिक पंड्या के रूप में ऐसा कप्तान है, जिन्होंने अपनी टीम को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया है. हार्दिक का मानना है कि टीम की कप्तानी करने का एक ही तरीका है जो धोनी से उन्होंने सीखा है. गुजरात के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है. वहीं बल्लेबाजी में गिल के अलावा हार्दिक पंड्या ने 325 रन बनाए हैं.
चेन्नई को कॉन्वे-ऋतुराज से रहेगी बड़ी उम्मीदें
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉन्वे (625 रन), ऋतुराज गायकवाड़ (564 रन ) ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए लगभग हर मैच में टीम को उम्दा शुरुआत दी है. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे 13 मैचों में 299 रन बना चुके हैं, जबकि शिवम दुबे ने 386 रन बनाए हैं. इस आईपीएल सीजन में शिवम दुबे 33 छक्के लगा चुके हैं. सीएसके की ओर से गेंदबाजी में मथीशा पथिराना ने 17 और तुषार देशपांडे ने 21 विकेट लिए.
गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसांडा मगाला, अजय यादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन सिंह हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.