बच्चे का दुश्मन बना सांड, पहले सींग से उठाकर पटका और फिर सीने पर जा बैठा

0
255
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. एक सांड बच्चे का दुश्मन बन गया और उसे बुरी तरह रौंद दिया. इसके बाद बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला जिले के गांधी पार्क थाना इलाके के परमानंद बिहारी कॉलोनी का है जहां रिटार्यड दारोगा महिपाल अपने ढाई साल के नाती के साथ घूम रहे थे. उन्होंने अपने बच्चे को गली में कुछ देर के लिए खड़ा किया था तभी आवारा सांड आया और उसे अपने सींग से रौंदते हुए सड़क पर गिरा दिया.

इसके बाद सांड बच्चे के ऊपर बैठ गया. बच्चे के नाना महिपाल ने आनन-फानन में सांड के नीचे से बच्चे को निकाला. रास्ते से गुजर रहे एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी मदद की और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यह पूरा घटना क्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. अब सांड के हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घायल बच्चे के नाना महिपाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह पुलिस में दारोगा पद से रिटायर्ड हैं. सुबह अपने ढाई साल के नाती प्रतीक सिसोदिया के साथ घूमने निकले थे. इसी दौरान बच्चे को सड़क पर छोड़ कर वो एक खाली प्लॉट की तरफ गए थे.

उसी समय एक आवारा सांड आ धमका और बच्चे को रौंदने लगा. परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा सांड लगातार क्षेत्र में दहशत फैलाए हुए है लेकिन नगर निगम शिकायतों के बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है.

हालांकि इस घटना के बाद नगर निगम की टीम ने पहुंचकर आवारा सांड को पकड़ लिया. परिजनों ने बताया है कि बच्चे के सिर, पैर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल अस्पताल से उपचार करा कर बच्चे को घर ले आए हैं.