रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारी अब हड़ताल खत्म करने का फैसला कर चुके हैं। 4 जुलाई से ये कर्मचारी हड़ताल पर थे। अब सोमवार से ये कर्मचारी काम पर वापस जाएंगे। रविवार को कर्मचारियों की स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से जाकर मुलाकात की। इसके बाद हड़ताल खत्म करने का एलान किया गया।
कर्मचारी संगठन की ओर से जारी की गई आधिकारिक जानकारी में कहा गया- छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ राज्य के सभी संवर्ग के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर 4 जुलाई से अनिश्चितकालीन आन्दोलन पर थे, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा लगभग वेंटिलेटर पर थी l सूबे के उप मुख्यमंत्री श्री टी एस सिंह देव के आवास पर रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 24 सूत्रीय मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की है l संघ की आर्थिक मांगों पर मंत्री महोदय ने कहा कि यह मामला वित्त विभाग का है इसलिए इस पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा कर कार्यवाही की जा सकेगी l इस पर उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री जी से संघ की प्रतिनिधिमंडल को मिलाने के लिए पहल की है तथा समय तय होने पर संघ को सूचित करेंगे बताया है l संघ की अनार्थिक मांगों के संबंध में टी एस बाबा ने तत्काल ही अपर मुख्य सचिव रेनू पिल्लई को कॉल करके यह कहा कि कल सोमवार को संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वास्थ्य विभाग के संचालक एवं सचिव एवं अपर मुख्य सचिव से संघ की मांगों पर बैठक रखी गयी है l साथ ही संघ के मांगपत्र पर कार्यवाही के लिए 5 दिवस में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने अपर मुख्य सचिव एवं भारसाधक अधिकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को निर्देशित किया गया है l संघ द्वारा विभाग के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों जिसमें विभिन्न संवर्गों की विभिन्न मांगें जो मांगपत्र में उल्लेखित हैं पर कार्यवाही के लिए प्राप्त आश्वाशन तथा अपर मुख्य सचिव को 5 दिन में मांगों पर कार्यवाही करके पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश पर हड़ताल स्थगित की गयी है l चर्चा में विभाग के, NHM के संविदा एवं दैनिक वेतन भोगियों की मांगों पर मंत्री महोदय द्वारा कहा गया है कि राज्य के समस्त संविदा/दैनिक वेतन भोगियों के नियमितीकरण और संविदा की उम्र 62 वर्ष करने, सेवा गारंटी पर जो निर्णय आएगा वह इस विभाग पर भी मान्य किया जायेगा l संघ के प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा एवं उप प्रांताध्यक्ष एस पी देवांगन एवं महामंत्री अश्वनी गुर्देकर ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों पर शासन के ढीले रवैये से अत्यंत आक्रोशित हो चुके थे इसीलिए अनिश्चित कालीन आन्दोलन के लिए बाध्य हुए थे, संघ के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को राज्य की जनता की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी चिंतित रहे एवं हड़ताल के दौरान भी अनेक स्थानों पर अत्यंत आवश्यक दिखने पर संवेदन शीलता दिखाते हुए स्वास्थ्य सेवा का कार्य किया तथा इमरजेंसी सेवाओं को हड़ताल अवधि में भी चालू रखने में मदद की है l एवं माननीय मंत्री जी के सकारात्मक पहल एवं कार्यवाही से सहमत हैं इसलिए हड़ताल को स्थगित किया गया है, एवं अपने साथियों को कल से कार्य पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है l