रायपुर SSP ने की कार्रवाई दो DSP समेत इन थानाें के प्रभारियों का कर दिया ट्रासंफर

0
241

रायपुर । राजधानी के SSP प्रशांत अग्रवाल ने दो DSP समेत रायपुर के दो थाने दारों और अन्य अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। शहर के गोल बाजार थाना के प्रभारी सुदर्शन ध्रुव को तिल्दा भेज दिया गया है। खबर है कि ध्रुव के खिलाफ कुछ शिकायतें भी SSP को मिल रहीं थीं।