Narendra Modi

.RO NO...12879/18

राहुल गांधी हैं राष्ट्र पुत्र, सत्यनारायण शर्मा ने किया दावा, इंदिरागांधी को बताया राष्ट्र माता

0
179

रायपुर । राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रेस कॉन्प्रेंस आयोजित की। राज्य के सभी जिलों में मंत्री और विधायकों ने मीडिया को संबोधित किया। राजधानी रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस के सीनियर लीडर सत्यनारायण शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी उस जमाने के राष्ट्रपिता थे और राहुल गांधी इस जमाने के राष्ट्रपुत्र हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान कर रही है।

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी चार बार सांसद रहे। वो लोकसभा में जनता की आवाज उठा रहे थे लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जाता था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी ने षड्यंत्र किया वह किसी भी पार्टी ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया गया उनके माइक को बंद कर दिया। राहुल गांधी के बयान को सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया। यह लोकतंत्र की हत्या की षड्यंत्र है।

इंदिरा गांधी को बताया राष्ट्र माता
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र का दर्जा दिया। शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को हिला दिया, अब राहुल गांधी बीजेपी को हिलाकर रख देंगे। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं। राहुल गांधी लोगों के आजादी की रक्षा करने वाले नेता हैं। राहुल गांधी ने अडाणी को लेकर सवाल पूछा था। उनके सवाल का जवाब नहीं दिया जा रहा बल्कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। उन्होंने इंदिरा गांधी को राष्ट्रमाता की श्रेणी का बताया।

सत्यनारायण शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी ने किसी जाति के नाम पर कोई बात नहीं की। देश की अखंडता की रक्षा करने वाले नौजवान की सदस्यता रद्द कर दी। जब सभी खुलासे होंगे तो कई बड़े-बड़े लोग जेल के सलाखों के पीछे नजर आएंगे। इस मामले को लेकर कांग्रेस जनता के बीच में जाएगी और कांग्रेस की जीत होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत काम नहीं किया तो खुलकर सवालों का जवाब दो। उन्होंने कहा कि अगर सवालों का जवाब नहीं मिलता है तो साफ है कि दामन में दाग है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, अमन और मोहब्बत की यात्रा थी।

कहां-कहां आयोजित की गई प्रेस वार्ता
राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। कांग्रेस के मंत्री, विधायक और नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा की है। प्रदेश के 33 जिलों में से 11 जिलों में 11 मंत्रियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। वहीं, बाकी 22 जिलों में विधायक और कांग्रेस नेताओं ने मीडिया को संबोधित किया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में, मंत्री रविंद्र चौबे ने बिलासपुर में, मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरगुजा में, मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में, मंत्री शिव डहरिया ने बलौदाबजार में, मंत्री अमरजीत भगत ने महासमुंद में, मंत्री कवासी लखमा ने गरियाबंद में और वहीं सांसद दीपक बैज ने दंतेवाड़ा में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

बीजेपी ने किया पलटवार
सत्यनारायण शर्मा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा- सत्ता पिपाशा और चाटुकारिता में कांग्रेसी अब राष्ट्रपिता का भी अपमान करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जिस ब्रिटेन के खिलाफ राष्ट्रपिता ने वर्षों संघर्ष किया उस ब्रिटेन में जाकर भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाने वाले राहुल गांधी को राष्ट्र पुत्र बोलना कांग्रेस की घृणित मानसिकता का परिचायक है।