Advertisement Carousel

पीएम मोदी ने सदन में उठाया छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लेकर कहीं ये बात

0
31

रायपुर: राज्यसभा में बुधवार को छत्तीसगढ़ शराब घोटाला की चर्चा सदन में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के साथ शराब घोटाला जुड़ा।

उन्होंने कहा कि, यही AAP पार्टी वाले तब चीख-चीख कर कहते थे कि ED, CBI लगा दो। इस मुख्यमंत्री को जेल में डाल दो। तब इन्हें ED बहुत प्यारा लगता था। ये आज जो लोग जांच एजेंसियों को बदनाम कर रहे हैं।

धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे मोदी

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे। 1 घंटा 50 मिनट की स्पीच में प्रधानमंत्री NEET, मणिपुर संविधान, कांग्रेस, पश्चिम बंगाल, रोजगार, भ्रष्टाचार, CBI-ED, फेडरलिज्म, इमरजेंसी, जम्मू-कश्मीर, इंदिरा, राहुल, दलितों पर बोले।