बिग-ब्रेकिंग: पटवारियों की हड़ताल खत्म, प्रदर्शनकारी बोले- जनहित में ले रहे फैसला

0
183

रायपुर ।  पटवारियों की हड़ताल अब खत्म हो गई है। गुरुवार को राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष भागवत कश्यप ने इसका एलान कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता के काफी सारे काम रुके हुए हैं, हम जनहित में हड़ताल खत्म करने का फैसला ले रहे हैं। कश्यप ने कहा- छात्र हित को देखते हुए, खेती किसानी का भी समय चल रहा है, जन हित काे देखते हुए हम ये हड़ताल स्थगित कर रहे हैं।