छत्तीसगढ़ में NIA का सर्च ऑपरेशन, नक्सल प्रभावित 6 जगहों पर तलाशी में फोन, प्रिंटर और कैश हुआ जब्त

0
41

रायपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सर्च ऑपरेशन चलाया. शुक्रवार को एनआईए ने नक्सलियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कई स्थानों पर तलाशी ली.

कांकेर में 6 जगहों पर एनआईए की तलाशी: एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित गांव मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी सहित कई गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस गहन तलाशी अभियान में कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये कैश के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं.नारायणपुर भाजपा नेता रतन दुबे हत्या केस में एनआईए की जांच:इससे पहले बुधवार को भी NIA ने नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या की जांच के लिए बस्तर संभाग के तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपये कैश जब्त किया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण से पहले 4 नवंबर को नक्सलियों ने नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की चुनाव प्रचार के दौरान हत्या कर दी थी. घटना की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी. एनआईए ने फरवरी में रतन दुबे मर्डर केस अपने हाथ में लिया और जांच शुरू की.