LIVE – नरेंद्र मोदी कर रहे छत्तीसगढ़ के लोगों को सम्बोधित, इस लिंक पर क्लिक कर सुने उनकी बातें

0
175
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

कांकेर।  गोविंदपुर में प्रधानमंत्री मोदी पहुंच चुके हैं। वे विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे हैं। PM मोदी ने गोंडी भाषा में भी सभी को जय जोहार कहते हुए भाषण की शुरुआत की। आगे उन्होंने कहा कि शहीद गुंडाधुर की धरती पर मुझे आप लोगों के बीच आने का सौभाग्य मिला है।

बीजेपी का संकल्प छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है। बीजेपी का संकल्प आदिवासी और पिछड़ों के हितों की रक्षा करना है। बीजेपी का संकल्प देश के टॉप राज्य में छत्तीसगढ़ को लाने का है। कांग्रेस और विकास के बीच 36 का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस होगी वहां विकास हो ही नहीं सकता।

प्ले बटन दबाएं और सुनें PM मोदी की बात