Narendra Modi

12945/40 ....RO NO....

बिना शादी किए इलियाना डिक्रूज ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, हैरान यूजर्स ने पूछा- ‘पापा कौन हैं?’

0
197

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने कई फिल्मों में शानदार काम किया है. हालांकि काफी समय से वे बड़े पर्दे से गायब है लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस से अपनी लाइफ की हर छोटी-बड़ी अपडेट भी शेयर करती रहती हैं. इन सबके बीच इलियाना ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया. एक्ट्रेस ने हालांकि अपने होने वाले बच्चे के पिता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

इलियाना ने तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की
इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर की है. उन्होंने ‘एंड सो द एडवेंचर बिगिन्स’ और ‘मामा’ पेंडेंट की तस्वीर के साथ एक बेबी रोमर की तस्वीर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कमिंग सून.मेरी नन्ही जान तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती.”

इलियाना के होने वाले बेबी के पिता का नाम जाननते चाहते हैं यूजर्स
इलियाना के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद जहां उनके फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे है तो वहीं एक इंटरनेट का एक सेक्शन बच्चे के पिता के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड है. एक यूजर ने लिखा, “क्या आप शादीशुदा हैं? पिता कौन है?” एक ने कमेंट में पूछा,”पिता कौन?” एक और यूजर ने लिखा, “क्या आप डिटेल्स शेयर कर सकती हैं?”

इलियाना के कैटरीना के भाई को डेट करने की हैं खबरें
बता दें कि इलियाना डिक्रूज कुछ साल पहले एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक्ट्रेस ने एक बार इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीबोन को “बेस्ड हबी” के रूप में भी मेंशन किया था जबकि ये क्लियर नहीं था कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं. 2019 में इनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं हाल ही में ये खबर आई थी कि इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं. कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में करण जौहर ने इनके रिश्ते को कंफर्म भी किया था.