बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में हुआ आईईडी ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स का एक जवान शहीद हो गया है. दरअसल, मिरतुर थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ सीमा सुरक्षा बल कैम्प बेचापाल से सुरक्षा पार्टी गांडोकलपारा से कुतुलपारा की ओर एरिया सर्चिंग पर निकली थी. इस दौरान बेचापाल पदमपारा के पास माओवादियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में आने से कैम्प बेचापाल में पदस्थ प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव आए गए. फिलहाल सुरक्षा बल के जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं.