रायपुर । छत्तीसगढ़ के IAS समीर विश्नोई, कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी से ED अब पूछताछ करेगी। रायपुर की अदालत ने ED को 8 दिन की रिमांड दे दी है। ED ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई समेत बाकियों को गिरफ्तार करके गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। ईडी की टीम ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
11 अक्टूबर को समीर समेत प्रदेश कई कारोबारियों और अफसरों के घर एक साथ छापा पड़ा था। गुरुवार को इन्हें ED ने रायपुर की अदालत में पेश किया। ED ने कोर्ट को बताया है कि, समीर विश्नोई के घर में 4 किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपए कैश मिला है।
सिर्फ गोल्ड का ही आंकलन किया जाए तो 2 करोड़ का सोना विश्नोई के घर से बरामद किया गया है। विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ईडी के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है।
IAS विश्नोई के साथ कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। ED को इन अफसर और कारोबारियांे के खिलाफ अवैध लेन-देन का बड़ा इनपुट मिला था।