Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ के इस जिले में तेज रफ्तार बाइक पुल से टकराई, युवक की मौके पर ही मौत

0
140

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मरवाही में गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची मरवाही थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Narendra Modi

जानकारी के अनुसार, पेंड्रा सिवनी मुख्यमार्ग पर धरहर गांव के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मरवाही थाना पुलिस और 108 संजीवनी एक्सप्रेस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त दीनप्रसाद निवासी खुरपा गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीनप्रसाद अपने गांव खुरपा से धरहर जा रहा था और पहुंचने से पहले उसकी बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा करने बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।