छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लापरवाही बरतने पर CIMS के डीन डॉ. केके सहारे और एमएस डॉ. एसके नायक को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने मरीजों को हो रही परेशानी और प्रबंधन की कार्यशैली पर नाराजगी भी जताई। साथ ही डॉक्टरों और स्टाफ को सेवा भाव से काम करने की नसीहत दी।
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल सोमवार को छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) की अधिशाषी समिति की बैठक में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, विष्णुदेव साय की सरकार सुशासन की पक्षधर है। इसमें गरीब जनता का हित सर्वोपरि है।
10 मंजिला अस्पताल का किया निरीक्षण
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कोनी में बन रहे मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने 31 अक्टूबर तक हर हाल में सभी निर्माण, खरीदी एवं भर्ती के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि राज्य स्थापना सप्ताह के दौरान इसका लोकार्पण किया जा सके।
उन्होंने नव निर्मित अस्पताल की जरूरी सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री जायसवाल ने अस्पताल शुरू करने के पहले फायर ऑडिट और लिफ्ट का ऑडिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में ट्रायल शुरू करने के निर्देश दिए। ताकि जो कमियां सामने आएंगी उन्हें समय रहते सुधारा जा सके।