नई दिल्ली। Samsung ने अपनी नई Galaxy S23 स्मार्टफोन सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के लॉन्च होते ही पुरानी Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन सस्ते हो गए हैं। Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। बता दें कि Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन को भारत में 72,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत घटकर 57,999 रुपये रह गई है। ग्राहक Galaxy S22 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा। Galaxy S22 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 52,900 रुपये में खरीद पाएंगे। यह स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत है।
पुराना Galaxy S22 खरीदना होगा अच्छा ऑप्शन
अगर आपका बजट कम है, तो आप Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। क्योंकि Samsung की तरफ से लंबे वक्त तक Galaxy S22 स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट देने का ऐलान किया है। इस सीरीज के स्मार्टफोन को अगले 4 साल तक एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा। जबकि 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।
दोनों स्मार्टफोन में क्या है अंतर
Galaxy S22 स्मार्टफोन में कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। अगर दोनों स्मार्टफोन में अंतर की बात करें, तो आपको सबसे बड़ा अंतर चिपसेट और बैटरी में देखने को मिलेगा। इसके अलावा स्टीरियो स्पीकर, IP68 वाटर रेटिंग, 25W फास्ट चार्जिंग, 6.1 इंच एमोलेड डिस्प्ले एक समान ही हैं। साथ ही दोनों सीरीज के स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। Galaxy S23 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। जबकि 3,900mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। Samsung Galaxy S22+ स्मार्टफोन की कीमत अमेजन पर 64,999 रुपये है। जबकि भारत में इसे 84,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन में शानदार बैटरी लाइफ मिलती है। साथ ही फोन को फास्ट स्पीड में चार्ज किया जा सकता है। फोन की 4,500mAh बैटरी को 45W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।