रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन में लगी आग, भागे यात्री जानिए फिर क्या हुआ

0
135

रायपुर से लखनऊ जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस के जी-4 कोच में अचानक आग भड़क उठी। जिसके चलते पूरे कोच में धुआं भर गया था, वहीं ये सब देखकर यात्रियों में खलबली मच गर्द। कोच से उतरकर यात्रियों ने अपनी जान बचाई। वहीं मौके पर रेलवे ने यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो पाई।

बताया जा रहा है कि जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस वक्त ट्रेन स्टेशन में खड़ी थी। जिसके चलते मौके पर आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे कर्मचारियों ने जी-4 कोच को ट्रेन से अलग कर यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया। जिसके बाद सैकड़ों यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

स्टेशन में मची अफरा-तफरी
भीषण गर्मी और यात्रियों की भीड़ के चलते जब लोगों को ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली तो अफरा-तफरी का माहौल था, हालांकि रेलवे प्रशासन ने मौके पर स्थिति को काबू किया। वहीं इस घटना के चलते ट्रेन को देर से रवाना किया। इधर कुछ अन्य गाडिय़ों को स्टेशन के बाहर ही रोक दिया था।