छत्तीसगढ़ में फिर शुरू हुई मुठभेड़, कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर

0
126
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मुठभेड़ जारी है। नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा क्षेत्र में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ चल रही है। मौके पर नक्सलियों की ओर से जवानों पर गोलियां बरसाई जा रही है। घोर नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ इलाके में नक्सलियों के शीर्ष लीडरों के उपस्थिति की सूचना पर 3 जिलों की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन लॉच किया था। इससे अबुझमाड़ इलाके में गुरुवार की सुबह सुरक्षा बल की संयुक्त टीम एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर मिली है। इस नक्सल ऑपरेशन को नारायणपुर एसपी लीड कर रहे हैं। नक्सलियों का खात्मा करने जवानों ने कार्रवाई तेज कर दी है। एक तरफ जो नक्सली आत्मसमर्पण करना चाहते है उनके लिए पुलिस अधिकारी बस्तर के इलाकों में जा-जाकर अभियान चला रहे है। पुलिस द्वारा अभियान चलाने से नक्सली प्रेरित होकर आत्मसमर्पण कर रहे है। वहीं कुछ आतंकी जंगलों में छिपकर उत्पात मचा रहे है। इन आतंकियों के लिए जवान घने जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे है। बता दें कि 100 दिनों में जवानों ने मुठभेड़ में 105 आतंकियों को मार गिराया है।