डॉ विनय जायसवाल को नहीं मिलेगा टिकट..क्षेत्र में बवाल, समर्थक रायपुर रवाना

0
252
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर । विधायक विनय जायसवाल को कांग्रेस टिकट नहीं देगी। इस बात की वजह से उनके क्षेत्र में बवाल शुरू हो चुका है। मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस नेताओं में बवाल है। उनके समर्थक जायसवाल काे टिकट दिए जाने की मांग लेकर रायपुर रवाना हो चुके हैं।

ये नेता पहुंचे राजधानी
जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस :- निता डे, ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस
पार्षद :- मजकेश लालू
सनी चौहता
शोहन खटीक
इकराम आजमी
शिवांश जैन
प्रताप चौहान
डॉली मुखर्जी
संदीप सोनवानी
एल्डरमैन :- शहाबुद्दीन
शैल कुमारी
शिवराम प्रधान
रामप्यारे चौहान
ग्रामीण :- प्रेम लाल,उमेन्द्र,प्रेम सिंह आयाम,विजय।
चंद्रभान,शिवम सिंह,सुभम सलूजा,तरुणेंद्र पाण्डेय,विजय सूर्यवंशी।
नगर निगम सभापति :- गायत्री बिरहा