बलरामपुर: 5 दिन से लापता 10 साल के बच्चे का नदी के किनारे शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. इलाके में तब खौफ का माहौल बन गया जब देखा कि बच्चे का सिर और धड़ अलग कर दिया गया था. दोनों अलग स्थान पर मिले. प्रथम दृष्टया में गला रेत कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. फारेंसीक और डाग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. बलंगी पुलिस चौकी के तोरफा गांव का मामला है.
Latest article
विधानसभा का मॉनसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक, केवल पांच दिन का सत्र,...
हस्ताक्षर न्यूज.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक रहेगा। सत्र में छह बैठकें होंगी, जिनमे शासकीय कार्य निपटाए जाएँगे।
चार दिन प्रश्नकाल...
रायपुर रेल्वे स्टेशन के टिकट काउन्टर प्लेटफॉर्म नंबर 7 की पार्किंग की और होंगे...
हस्ताक्षर न्यूज. रायपुर रेलवे स्टेशन के गुढ़ियारी साइड के रिजर्वेशन और जनरल टिकट काउंटर कल 17 जून को दोपहर में 3 बजे शिफ्ट हो जाएंगे।...
भीषण गर्मी की वज़ह से बदला स्कूल का वक़्त, 23 जून तक मॉनसून आने...
हस्ताक्षर न्यूज. गर्मी के साथ उमस की प्रचंडता को देखते हुये सरकार ने 16 जून सोमवार से स्कूल को नहीं खुलने दिया.
राज्य शासन के...