नक्सल मामले में गृहमंत्री शाह की बैठक में शामिल होंगे सीएम साय, पीएम मोदी से भी करेगें मुलाकात

0
97
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. छत्तीसगढ़ में हाल ही में सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया था, ऐसे में सीएम साय और पीएम की यह मीटिंग अहम मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि सीएम साय पीएम को नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी देंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में चल रही योजनाओं और आगे के रोड मैप पर भी दोनों नेताओं में बातचीत होगी. इसके अलावा आज ही सीएम साय की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक होगी, इस बैठक में नक्सल प्रभावित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने वाले हैं.

पीएम मोदी को जानकारी देंगे सीएम साय

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने सीएम साय को छत्तीसगढ़ में सफल नक्सल ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए बुलाया है. इसके अलावा इस बैठक में आगे की योजनाओं पर भी चर्चा होगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की बॉर्डर पर बुधवार को सुरक्षाबलों के जवानों ने 36 नक्सलियों को मार गिराया था. यह ऑपरेशन एक तरह से तीन दिन तक चला था. जिसमें जवानों ने बड़ी बारीकी से अंजाम दिया है. बता दें कि इससे पहले भी जब साय ने पीएम से मुलाकात की थी, तब बीते छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी दी थी.

छत्तीसगढ़ के जरूरी मुद्दों पर होगी चर्चा

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रधानमंत्री को राज्य में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी विस्तार से देंगे, साथ ही उनकी सरकार की आगामी योजनाओं का विस्तार से प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत करेंगे. छत्तीसगढ़ में हाल ही में पीएम आवास योजना की किस्त भी जारी हुई है, जबकि जल सरंक्षण के लिए भी जल-जगार योजना शुरू हुई है.

अमित शाह से भी मिलेंगे सीएम साय

वहीं नक्सलवाद के खात्मे को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक बड़ी बैठक बुलाई है. जिसमें नक्सल प्रभावित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है इस बैठक में भी सीएम साय शामिल होंगे और नक्सल ऑपरेशन की जानकारी देंगे. बता दें कि अमित शाह इससे पहले कई बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं.