छत्तीसगढ़ को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस! दुर्ग से दौड़ेगी और रायगढ़ में रुकेगी, ये रही संभावित टाइमिंग

0
339
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

देशभर में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का सफर यात्रियों को खूब भा रहा है. इसलिए कई नये रुट्स पर इस ट्रेन को चलाने का ऐलान किया जा रहा है तो कुछ रेलवे रुट्स पर इसके फेरे बढ़ाए गए हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है. भारतीय रेलवे दुर्ग से रायगढ़ के बीच वंदे भारत को चलाने की तैयारी कर रही है.
छत्तीसगढ़ में पहले से बिलासपुर से महाराष्ट्र के नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है, जो शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है.
दुर्ग से रायगढ़ के बीच नई वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी चल रही है.

दुर्ग से रायगढ़ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर दुर्ग स्टेशन के वाशिंग यार्ड में अतिरिक्त पिट लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है. जरुरतों के हिसाब से बनाए गए नए पिट लाइन में ओएचई तार भी खींचा गया है.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह ट्रेन दुर्ग से सुबह रवाना होकर दोपहर में रायगढ़ पहुंचेगी. वहां कुछ घंटे ठहराव के बाद देर शाम तक दुर्ग वापस लौटेगी.
इससे पहले बिलासपुर-नागपुर-के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 11 दिसंबर से शुरू हुआ था. यह देश की 6वीं वंदे भारत एक्सप्रेस थी.