Advertisement Carousel

रमेश नैयर का निधन, छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को बड़ी क्षति

0
372

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता जगत से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर का बुधवार को निधन हो गया।

Narendra Modi

वरिष्ठ पत्रकार रमेश नैयर दैनिक हरिभूमि समेत अनेक अखबारों में बतौर संपादक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस खबर के साथ ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
उल्लेखनीय है कि रमेश नैयर देश-प्रदेश में अपनी कलम का लोहा मनवाने वाले पत्रकारों में से एक थे। उन्हें प्लानमेन मीडिया हाउस ने ‘रत्न—छत्तीस’ के गौरव से भी सम्मानित किया था। ‘देशबंधु’, ‘युगधर्म’, ‘एम पी क्रॉनिकल’, ‘लोक स्वर’ ‘ट्रिब्यून’ ,’संडे ऑब्जर्वर’ और ‘दैनिक भास्कर’ में लंबे समय तक पत्रकारिता की। 10 फरवरी सन् 1940 को गुजरात के कुंजाह ( वर्तमान में पाकिस्तान ) में जन्म लेने वाले स्व. रमेश नैयर अपनी निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पूरे देश में एक मिसाल माने जाते थे।