छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। रायगढ़ के खोपौली में एक निजी बस और कंटेनर की भिडंत में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 10 यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस एक शादी समारोह से वापस लौट रही थी तब यह हादसा हुआ। पुलिस ने हादसे की जानकरी देते हुए बताया कि बस एक शादी समारोह से वापस लौट रही थी। इस बस में 35 यात्री सवार थे। जिनमें से कम से कम 10 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बस ड्राइवर की इस हादसे में मौत हो गई।