दुर्ग। छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्म फोर्स के एक अफसर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। मारे गए अफसर कंपनी कमांडर के पद पर थे। उनका नाम एम तिग्गा (50) था। जानकारी के मुताबिक तिग्गा, सीएएफ में कंपनी कमांडर के पद पर बस्तर जिले के पखनार दरभा थाना अंतर्गत सरजू सलाम में 9वीं बटालियन में पदस्थ थे।
खबर है कि वो छुट्टी मनाने भिलाई आए थे। यहां उनका परिवार रहता है। रक्षाबंधन के दिन उनका शव ट्रैक पर कटा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि तिग्गा ने खुदकुशी की है, हालांकि इसके पीछे की वजह अब तक समाने नहीं आई।