कोंडागांव । कोंडागांव में रक्षाबंधन के दिन बड़ा सड़क हादसा हो गया। खबर है कि 5 लोगों की मौत हो गई । मरने वालों में दो युवक और तीन महिलाएं शामिल हैं। एक्सीडेंट में मारा गया एक युवक अपनी बहन के पास राखी बंधवाने जा रहा था तभी हादसे का का शिकार हाे गया।
नेशनल हाईवे में ट्रक और इनोवा की टक्कर में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। धनोरा इलाके में हुए हादसे में महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इन दोनों हादसों में कुल 5 लोगों की मौत हुई है। सभी हादसे केशकाल ब्लॉक में ही हुए हैं।