छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह और हेमंत बिस्वा सरमा पर किया तीखा प्रहार

0
131

छत्तीसगढ़ में चुनावी महासमर जारी है। राज्य के सीएम भूपेश बघेल बुधवार को राजनांदगांव और कांकेर जिले में प्रत्याशी नामांकन रैली में शामिल होंगे। रायपुर से अपने चुनावी अभियान के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने हेलीपेड पर पत्रकारों से कई विषयों पर चर्चा की।

उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने भड़काऊ बयान देने पर निर्वाचन आयोग में अमित शाह की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने आगे कहा कि वह भड़काने वाला काम कर रहे हैं, गृहमंत्री होकर लोगों की भावनाओं को भड़काएंगे तो शिकायत होगी।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही घोषणा कर दिए की 20 क्विंटल धान खरीदेंगे,दूसरा 17 लाख परिवार को आवास देंगे भारत सरकार दे न दे, साढ़े 7 लाख लोगों को किश्त चली गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में 10 लाख लोगों को आवास देंगे,जिसकी घोषणा प्रियंका गांधी ने की थी।

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में जाति जनगणना करवाने की घोषणा भी की गई है, लेकिन भाजपा अब तक उल्टा लटकना में लगी हुई है। छत्तीसगढ़ में अमित शाह आए पर उन्होंने किसानों और महिलाओं के लिए कोई बात नहीं कही। बघेल ने अदानी के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि खदान और अडानी के बीच में कांग्रेस की सरकार खड़ी हुई है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा मौन है, हम सत्ता में है फिर भी तीन बड़ी घोषणाएं है, साढ़े 17 लाख परिवारों को देंगे, तो 18 से 20 हजार करोड़ रुपए का खर्च आता है, केंद्र सरकार सहयोग करे न करे हम फिर भी देंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा मौन है क्योंकि उन्हें पता है वह सरकार में नहीं आने वाली है।

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा भाजपा के चुनावी प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा पहले मुंडन करवा लें हिंदू होने की बात करें, वह छत्तीसगढ़ आ रहे है तो असम का हिसाब किताब ले आए कि सरकारी फंड से क्या किया है।