गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से ओडिशा का नवरंगपुर जिला लगा हुआ है। यहां पिछले 3-4 दिनों से लगातार बारिश जारी है। बारिश की वजह कई नदी नाले उफान पर हैं। इस बीच नवरंगपुर जिले के चंदाहांडी ब्लॉक अंतर्गत चकामाल गांव के रहने वाले मनीराम सुनानी (58) की शनिवार को मौत हो गई। उसे 2 साल पहले पैरालिसिस का अटैक आया था। जिसके बाद से वह बिस्तर में था।
परिजनों ने बताया कि पैसों की इतनी कमी थी कि हम उसका इलाज भी नहीं करवा सके। आखिरकार शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई। पानी भी बरस रहा था। पानी जब बंद हुआ तब हम शव का अंतिम संस्कार करने ले गए थे। मगर पुल नहीं होने के कारण हमें बरसाती नाले के अंदर से शव लेकर जाना पाड़ा है।
परिजनों का कहना है कि हम प्रशासन से कई बार यहां पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन आज तक हमारी बात को सुना ही नहीं गया। हमें हर बरसात में इस तरह की परेशानी होती है। मनीराम के बेटे भुवन सुनानी ने बताया कि यह बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि लोगों के मौत के बाद भी उन्हें सम्मान नहीं मिलता।