भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर राजधानी में प्रचार के दौरान हुआ हमला, धरने पर बैठे समर्थक

0
176
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर दक्षिण से सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। खुलेआम बदमाशों ने उनका कॉलर पड़कर उनसे मारपीट का प्रयास किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाकर एक मदरसे में छिपाकर रखा। इस दौरान मदरसे में मौजूद लोगों और कार्यकर्तों ने उनके कुशल क्षेम के लिए कामना की।

मामले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। भाजपा कार्यकर्ता सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल खुद भी धरने पर बैठे हुए हैं और मांग की है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में पुलिस और भूपेश सरकार क्या कारवाई करती है। साथ ही बृजमोहन अग्रवाल का आरोप है कि रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के समर्थकों ने उनके ऊपर हमला किया है। यह सब कांग्रेस सरकार के इशारे पर किया गया है।