अजय चंद्राकर क्यों भूपेश बघेल को लेकर मर्दानगी की बात कह रहे, जानिए क्या है ये नया बवाल

0
88
News Image RO NO. 13286/ 136
Advertisement Carousel

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ राज्य में शराब पर सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर के एक वीडियो को इंटरनेट पर शेयर किया है, जिसमें चंद्राकर शराब मुद्दे पर बयान देते नजर आ रहे हैं।

इस पर विधायक चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “अगर भूपेश बघेल में थोड़ी भी राजनीतिक नैतिकता है, तो मेरा पूरा वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट और कांग्रेस के पेज पर शेयर करें।” चंद्राकर ने बघेल को चुनौती देते हुए कहा, “मर्दों जैसी राजनीति करें, नहीं तो जाकर टेस्टोस्टेरोन टेस्ट कराएं।”

आबकारी विभाग का नया ऐप

शराब की बिक्री को लेकर बढ़ी सख्ती बढ़ गई है इस बीच राज्य आबकारी विभाग ने शराब के बिक्री और उपलब्धता पर निगरानी रखने के लिए एक नया एप लॉन्च किया है। चंद्राकर ने इस एप के बारे में कहा, यह एप उपभोक्ताओं को यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि वे नकली शराब से बचें और असली शराब खरीदें। उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी कभी भाजपा का मुद्दा नहीं रहा, बल्कि यह कांग्रेस का ही मुद्दा था। “भाजपा झूठी गंगाजल की कसम खाने वाली राजनीति नहीं करती।

भूपेश बघेल का भाजपा पर तंज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, तो चलिए शुरू करते हैं ‘डबल इंजन’ की स्कूल बंद स्काच योजना का पहला निर्णय। मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर मनपसंद एप लॉन्च किया है।

भाजपा कह रही है कि हम “बढ़िया से बढ़िया” शराब लोगों को पिलाएँगे.#स्कूल_बंद_स्कॉच_शुरू योजना के अंतर्गत भाजपा का अब नया नारा है.

“हमने बनाया है

हम ही पिलाएँगे”

बघेल ने आगे बताया कि इस एप के जरिए लोग यह जान सकेंगे कि किस शराब की दुकान में, किस कीमत पर और कौन सा ब्रांड उपलब्ध है। राज्य में शराब को लेकर बढ़ी सियासत और बयानबाजी के बीच, दोनों पक्ष अपने-अपने दृष्टिकोण से इस मामले पर तर्क और प्रतिवाद करते नजर आ रहे हैं।