सड़क किनारे खड़ी युवती को ऑटो ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, आरोपी फरार

0
53

बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। जहां घर के बाहर खड़ी युवती को टेंट वाले ऑटो ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही युवती की दर्दनाक मौत हो गई। सरकंडा पुलिस ने ऑटो को जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

बता दे कि सीपत थाना क्षेत्र के सेलर की रहने वाली सौम्या उर्फ सोमी केंवट बिलासपुर में बहतराई रोड स्थित मार्केटिंग कंपनी में काम करती थी। वह श्याम फ्यूल्स के बाजू में मोबाइल में काम कर रही थी तभी लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए नवीन टेंट हाउस के चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

ये हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया वहीं घटना के बाद से आरोपी चालक भाग निकला जिसकी तलाश सरकण्डा पुलिस कर रही है।